

हुगली : मध्य प्रदेश के हरसूद विधानसभा के विधायक तथा मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर रिसड़ा शहर कांग्रेस कमेटी ने रिसड़ा में विरोध प्रदर्शन किया और मंत्री के खिलाफ रिसड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी। भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी जान की बाजी लगाकर पाकिस्तान में घुस कर आंतकवादी ठिकाने को ध्वस्त किया। उनकी बहादुरी इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। कांग्रेस नेता सुरेश तिवारी ने कहा कि देश की बहादुर बेटी के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग करना अनुचित है। देश की जनता इस बयान के खिलाफ खड़ी है। मंत्री पर कार्रवाई की मांग की गयी। इस अवसर पर रिसड़ा कांग्रेस अध्यक्ष ब्रह्मदेव रविदास, पार्षद ज्योति दास, विकास पारिख, विशाल सिंह, तरुण चक्रवर्ती, शकील अंसारी, वरुण दास, अनिकेत वर्मा, अबीबुर रहमान, लक्ष्मण रजक, सुजीत घटक सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।