कांग्रेस ने एससी, एसटी, ओबीसी को ‘दूसरे दर्जे का नागरिक' बना दिया : मोदी

मोदी ने कांग्रेस के ऊपर किया हमला, लगाए कई आरोप
कांग्रेस ने एससी, एसटी, ओबीसी को ‘दूसरे दर्जे का नागरिक' बना दिया : मोदी
Published on

हिसार (हरियाणा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) को ‘दूसरे दर्जे का नागरिक’ बना दिया था।

हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाने और हवाई अड्डे पर 410 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले वाले एक नये टर्मिनल भवन की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को नष्ट करने वाली पार्टी बन गयी है। मोदी ने आरोप लगाया कि जब भी कांग्रेस की सरकार को खतरा हुआ, उसने संविधान को ‘कुचल दिया।’ उन्होंने अपने दावे की पुष्टि के लिए 1975-77 के आपातकाल का हवाला दिया।

उन्होंने कहा, ‘संविधान की भावना समान नागरिक संहिता की है, जिसे मैं धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता कहता हूं। लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया।’ उन्होंने उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता लागू करने का उल्लेख करते हुए कहा,‘इस देश का दुर्भाग्य देखिए। संविधान की प्रति लेकर चलने वाले ये कांग्रेसी लोग इसका विरोध कर रहे हैं।’ प्रधानमंत्री ने दावा किया कि संविधान में अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान है, लेकिन कांग्रेस ने कभी उनकी परवाह नहीं की। उन्होंने कहा, ‘बाबा साहब समानता लाना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने देश में वोट बैंक (की राजनीति) का ‘वायरस’ फैलाया। वह चाहते थे कि हर गरीब व्यक्ति सिर उठा कर जिए, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें ‘दूसरे दर्जे का नागरिक’ बना दिया।’

मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस के वर्षों के लंबे शासन के दौरान पार्टी के नेताओं के स्विमिंग पूल तक पानी पहुंचता था, लेकिन गांवों तक नल का पानी नहीं पहुंचा। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आजादी के 70 साल बाद भी गांवों में केवल 16 प्रतिशत घरों में नल से पानी पहुंच रहा था। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित कौन थे? वे एससी, एसटी और ओबीसी थे।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले छह-सात वर्षों में हमारी सरकार ने 12 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में नल के पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं। 80 प्रतिशत घरों में अब नल का पानी पहुंच रहा है और हम इसे शेष सभी घरों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि उनकी सरकार ने 11 करोड़ शौचालय बनाए हैं और कहा कि पहले शौचालयों की कमी के कारण अनुसूचित जातियों, जनजातियों और पिछड़े वर्गों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in