

अकोलाः अकोला जिले की एक मस्जिद में चाकू से हमला किए जाने के बाद कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह पटेल ने बुधवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि कथित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे अकोट तालुका के मोहाला गांव की एक मस्जिद में पटेल (66) पर आरोपी ने पुरानी रंजिश के कारण धारदार हथियार से हमला किया। हमले में पटेल की गर्दन और सीने में गंभीर चोटें आई थीं और भारी रक्तस्राव हुआ था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें अकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई। घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें पटेल खून से सराबोर कपड़ों में दिख रहे हैं।
पुरानी रंजिश के कारण हमला, आरोपी गिरफ्तार
पटेल मंगलवार को मोहाला की जामा मस्जिद में दोपहर की नमाज अदा करने गए थे। अपराह्न करीब डेढ़ बजे नमाज अदा करने के बाद जैसे ही वह मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, हमलावर ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पटेल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से सबूत जुटाए। अपर पुलिस अधीक्षक बी चंद्रकांत रेड्डी ने बताया कि आरोपी उबेद खान कालू खान उर्फ रजिक खान पटेल (22) को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीम गठित की गईं। उसे मंगलवार रात करीब आठ बजे अकोट तालुका के पनाज गांव से गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद मोहाला और अकोट शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चंडक स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि अकोट ग्रामीण पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।