

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : आईएनटीयूसी फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और वन मजदूर संघ के अध्यक्ष टीएसजी भास्कर ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उनके साथ मिल डिविजन चैथम की वर्कर्स कमेटी के पदाधिकारी और आईएनटीयूसी फेडरेशन के प्रतिनिधि भी थे। शिष्टाचार के संकेत के रूप में वर्कर्स कमेटी के सदस्यों ने बैठक की शुरुआत में पीसीसीएफ को एक गुलदस्ता भेंट किया। इस दौरान टीएसजी भास्कर ने पीसीसीएफ को विभिन्न मांगों से संबंधित एक पत्र सौंपा और चैथम शॉ मिल में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। पीसीसीएफ ने उठाई गई चिंताओं की सराहना करते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी मुद्दों को हल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।