रोनी चौपू भारतीय नौसेना के युद्धपोत का नेतृत्व करने वाले पहले अरुणाचली बने

अरुणाचल प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
commander_ronie_chowpo
कमांडर रोनी चौपू
Published on

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले के कमांडर रोनी चौपू पूर्वी बेड़े में अग्रिम पंक्ति के भारतीय नौसैनिक युद्धपोत की कमान संभालने वाले राज्य के पहले अधिकारी बन गये हैं।

2008 में नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमिशन प्राप्त हुआ

यहां शनिवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार कमांडर रोनी चौपू की नियुक्ति एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह अरुणाचल प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। भारतीय नौसेना के प्रथम पीढ़ी के अधिकारी कमांडर चौपू को 2008 में नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमिशन प्राप्त हुआ था।

संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के विशेषज्ञ

संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के विशेषज्ञ चौपू ने निर्देशित मिसाइल विध्वंसक और फ्रिगेट सहित विभिन्न अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर काम किया है। देहरादून स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) और खड़कवासला स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के पूर्व छात्र रहे कमांडर चौपू का करियर उनके दृढ़ संकल्प और उत्कृष्टता को प्रदर्शित करता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in