
सन्मार्ग संवाददाता
इस्लामपुर : बुधवार की सुबह एक छोटी सी बच्ची की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। बच्ची का नाम सुहानी परवीन (4) है। घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाने के कमलागांव सुजाली इलाके के खंजनमारी गांव में घटी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बच्ची सुबह कुछ खाने की सामग्री खरीदने के लिए दुकान पर गयी थी। उसी समय दूसरी दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर ब्लॉक के जिला परिषद नंबर 4 के सदस्य के प्रतिनिधि जाहिदुर रहमान घटना स्थल पर पहुंचे। इस्लामपुर थाने के रामगंज आउटपोस्ट पुलिस फांड़ी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर उपजिला अस्पताल भेज दिया।