कॉलेज स्ट्रीट बुक मार्केट ने मुख्यमंत्री से मांगी मदद

क्रिएटिव पब्लिशर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सीएम को लिखा पत्र
कॉलेज स्ट्रीट बुक मार्केट
कॉलेज स्ट्रीट बुक मार्केट
Published on

कोलकाता: महानगर की शान और बंगाल की सांस्कृतिक धरोहर कहे जाने वाले कॉलेज स्ट्रीट का बुक मार्केट हाल की भीषण बारिश और प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हजारों छोटे-बड़े प्रकाशक और पुस्तक विक्रेता इस संकट से जूझ रहे हैं। इस परिप्रेक्ष्य में कोलकाता क्रिएटिव पब्लिशर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर तत्काल मदद की गुहार लगायी है।

संगठन का कहना है कि कॉलेज स्ट्रीट का अस्तित्व बचाना न सिर्फ कारोबारियों बल्कि राज्य की साहित्यिक और शैक्षणिक परंपरा को बचाना भी है। ज्ञापन में उन्होंने कॉलेज स्ट्रीट में बार-बार होने वाले जलजमाव और अग्निकांड जैसी आपदाओं से सुरक्षित करने की जरूरत पर जोर दिया है। साथ ही प्रकाशन जगत को बचाने के लिए आर्थिक पैकेज की मांग भी की गयी है।

एसोसिएशन का कहना है कि कॉलेज स्ट्रीट केवल किताबों का बाजार नहीं, बल्कि यह बंगाल की साहित्यिक और सांस्कृतिक पहचान है, जहां से पीढ़ी दर पीढ़ी ज्ञान और विचारों का संचार हुआ है। यदि यहां के छोटे और मध्यम स्तर के प्रकाशक टूटते हैं, तो यह न केवल कारोबार की हानि होगी बल्कि सांस्कृतिक विरासत को भी अपूरणीय क्षति पहुंचेगी।

संगठन के अध्यक्ष माफिक हुसैन और सचिव अभिजीत घोष ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे कॉलेज स्ट्रीट के पुनर्जीवन के लिए तुरंत ठोस कदम उठाएं और इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के प्रयास में सरकार सक्रिय भूमिका निभाए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in