तमिलनाडु में गैंगरेप, तीन आरोपियों का हुआ हाफ एनकाउंटर

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में एक छात्रा को अगवा कर बनाया हवस का शिकार
तमिलनाडु में गैंगरेप, तीन आरोपियों का हुआ हाफ एनकाउंटर
Published on

नई दिल्ली: एक कॉलेज छात्रा को अगवा कर गैंगरेप करने वाले तीन बदमाशों को कोयम्बटूर पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया और फिर उन्हें अरेस्ट कर लिया। पुलिस से मुठभेड़ होने के दौरान इन आरोपियों ने हमला करने का प्रयास किया। इससे एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया है।

दोस्त को मारपीट कर भगाया

कोयम्बटूर एयरपोर्ट के नजदीक रविवार की रात तीन बदमाशों ने एक कॉलेज छात्रा को उस समय अगवा कर लिया जब वह अपने दोस्त के साथ कहीं जा रही थी। छात्रा के दोस्त के साथ मारपीट की गई और फिर छात्रा को वे लोग अपने साथ एक निर्जन स्थान पर ले गये। इन बदमाशों ने छात्रा को अपने हवस का शिकार बनाया। लेकिन घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने तीनों को पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने हंसिया और दूसरे धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। मजबूरन पुलिस को गोली चलानी पड़ी। पुलिस ने तीनों के पैर में गोली मारी जिससे वे भाग नहीं पाये। इन बदमाशों को पकड़ने के दौरान एक पुलिस अधिकारी धारदार हथियार से घायल हो गया जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

तीनों आरोपी निर्माण श्रमिक

कोयम्बटूर के पुलिस कमिश्नर सर्वणा सुंदर ने बताया है कि पुलिस अधिकारी के साथ ही तीन आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। सुंदर ने बताया है कि जो तीन आरोप गिरफ्तार किये गये हैं, उनके नाम थवासी,करुप्पासामी और कालीश्वरन हैं। ये तीन तमिलनाडु के ही शिवगंगा जिले के रहने वाले हैं और निर्माण श्रमिक के तौर पर काम करते हैं।

आरोपियों को पकड़ने के लिए सात टीम बनायीं

कोयम्बटूर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से गैंगरेप के आरोपी तीनों बादमाशों को पुलिस हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़ने में कामयाब हो पायी। पुलिस को जैसे ही छात्रा के दोस्त से घटना की सूचना मिली तो छात्रा को ढूंढने के लिए सात टीमें गठित की गई। खोजबीन के दौरान आखिर एक मंदिर के निकट तीनों के होने की सूचना मिली। पुलिस को देखकर अपराधियों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान पकड़े जाने से बचने के लिए उन्होंने हंसुआ से प्रहार भी किया जिससे एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने उन पर गोली चलाने का फैसला किया और उनके पैर में गोली मारी गयी जिससे वे भाग नहीं पाये। घटना स्थल से छात्रा बेहोश पायी जिसे ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना पर राजनीति तेज, अन्नामलाई का हमला

कोयम्बटूर गैंगरेप को लेकर तमिलनाडु में राजनीति तेज हो गयी है। बीजेपी नेता के अन्नामलाई ने कहा है कि जब से डीएमके सरकार आयी है तब से तमिलनाडु में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है। इससे स्पष्ट है कि असामाजिक तत्वों में कानून व्यवस्था को लेकर कोई डर नहीं रह गया है। क्योंकि डीएमके नेता से लेकर मंत्री का अपराधियों से सांठगांठ हैं और उनका बचाव करते हैं।

बीजेपी के साथ ही एआईडीएमके नेताओं ने भी राज्य की स्टालिन सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। लेकिन इधर डीएमके नेताओं ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि सरकार अपराधियों के प्रति सख्त है। इस वजह से ही गैंगरेप के आरोपी तुरंत गिरफ्तार किये जा सकें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in