कोल इंडिया के सीएमडी बी साईराम अब कंपनी के सीईओ भी नियुक्त

सीएमडी और सीईओ की दोहरी भूमिका में बी साईराम की नियुक्ति कोयला क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी में तेज और प्रभावी प्रबंधन को बढ़ावा देने के केंद्र सरकार के प्रयासों को दर्शाती है।
कोल इंडिया के सीएमडी बी साईराम अब कंपनी के सीईओ भी नियुक्त
Published on

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बी साईराम को कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। यह निर्णय शुक्रवार को हुई कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया।

सीएमडी और सीईओ की दोहरी भूमिका में साईराम की नियुक्ति कोयला क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी में तेज और प्रभावी प्रबंधन को बढ़ावा देने के केंद्र सरकार के प्रयासों को दर्शाती है। कोल इंडिया देश के घरेलू कोयला उत्पादन का 80 प्रतिशत से अधिक योगदान देती है। यह नियुक्ति महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि सीआईएल ने महत्वपूर्ण खनिज विविधीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए 2025-26 में 87.5 करोड़ टन उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के प्रयासों को तेज कर दिया है।

कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में कहा, ‘‘सीआईएल के निदेशक मंडल ने 26 दिसंबर, 2025 को हुई अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बी साईराम को सीआईएल का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।’’

कोल इंडिया के सीएमडी बी साईराम अब कंपनी के सीईओ भी नियुक्त
लाल किला विस्फोट मामला: अदालत ने दो आरोपियों की एनआईए हिरासत बढ़ाई

दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी कोयला कंपनी

कोल इंडिया लिमिटेड ( सीआईएल ) एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (पीएसयू) है। यह दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी स्वामित्व वाला कोयला उत्पादक है। इसका मुख्यालय कोलकाता में है और यह भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है। भारत में कुल कोयला उत्पादन का लगभग 82% हिस्सा इसी कंपनी का है। इसमें दो लाख 20 हजार से अधिक कमर्चारी हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in