

कोलकाता: राज्य सरकार ने एक बार फिर दुर्गापूजा समितियों के लिए सरकारी अनुदान बढ़ा दिया है। इस साल राज्य की 43 हजार पूजा कमेटियों को 85-85 हजार रुपये दिये जाएंगे। बता दें कि पिछले वर्ष इस अनुदान की राशि प्रति क्लब 70-70 हजार रुपये थी जिसमें इस साल 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को नेताजी इनडोर स्टेडियम में पूजा कमेटियों के साथ बैठक में इसकी घोषणा की। इसके साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि वर्ष 2025 में पूजा कमेटियों को दिया जाने वाला यह अनुदान बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पूजा कमेटियों के लिए बिजली बिल में मिलने वाली छूट को भी बढ़ाने की घोषणा की। सीईएसई और राज्य विद्युत वितरण बोर्ड से पूजा समितियों को बिजली बिल में 75 प्रतिशत की छूट देने को कहा है। पिछले साल ममता ने बिजली दरों में 66 फीसदी की छूट देने का अनुरोध किया था। वर्ष 2022 में 60 प्रतिशत की छूट दी गई थी। कुल मिलाकर के इस साल करीब 365 करोड़ 55 लाख रुपये राज्य सरकार दुर्गा पूजा के लिए राज्य की पूजा समितियों को देने जा रही है, जो एक रिकॉर्ड है। विधानसभा से वह पैदल नेताजी इंडोर स्टेडियम पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने बताया कि कार्निवल 15 अक्टूबर को कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से यह तय करने को कहा कि जिले में कार्निवल कब आयोजित किया जाएगा।
पूजा मंडपों पर कड़ी निगरानी के निर्देश