

आस्था का केंद्र बना ट्रांजिट प्वाइंट
श्रद्धालुओं का आगमन शुरू
सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विश्व प्रसिद्ध गंगासागर मेला का शुभारंभ आज कोलकाता के आउट्राम घाट ट्रांजिट प्वाइंट पर हो रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम आउट्रामघाट पर गंगासागर मेला ट्रांजिट प्वाइंट का औपचारिक उद्घाटन करेंगी। उद्घाटन के साथ ही गंगासागर मेले की गतिविधियां तेज हो जाएंगी। उद्घाटन के साथ ही गंगासागर मेला पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ अपने चरम पर पहुंचने की ओर अग्रसर होगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा। प्रशासन की तरफ से मेले को लेकर तैयारियां कर ली गयी हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं गंगासागर जाकर तैयारियों का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे चुकी हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा सागर में पुण्य स्नान के लिए पहुंचने की संभावना है। पुण्य स्नान के लिए साधु-संतों का आगमन शुरू हो चुका है।
क्या होता है ट्रांजिट प्वाइंट
आज उद्घाटन के सााथ ही ट्रांजिट प्वाइंट से गंगासागर मेला में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा। यहां बता दें कि यहां बाबूघाट के निकट आउट्राम घाट को गंगासागर जाने के लिए ट्रांजिट प्वाइंट बनाया गया है। यहां से साधु संतों व श्रद्धालुओं का जत्था गंगासागर में पुण्य स्नान के लिए जाता हैं। मकर संक्रांति से पहले प्रशासन की तरफ श्रद्धालुओं के लिए जोरदार व्यवस्था की जाती है। इस बार भी पीएचई, पीडब्ल्यूडी, साउथ 24 परगना प्रशासन, पुलिस, दमकल, विद्युत विभाग, परिवहन, डिजास्टर मैनेजमेंट से लेकर अन्य कई विभागों की ओर से गंगासागर मेला को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
सेवा संथाएं भी श्रद्धालुओं की सेवा में तैयार
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई सेवा संस्थाएं भोजन, चिकित्सा, विश्राम और अन्य सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार हैं। आउट्राम घाट, जो बाबूघाट के निकट स्थित है, को गंगासागर जाने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतों के लिए मुख्य ट्रांजिट प्वाइंट बनाया गया है। यहीं से श्रद्धालुओं के जत्थे गंगासागर के लिए रवाना होते हैं।
प्रशासन का उद्देश्य, श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो
मकर संक्रांति से पहले प्रशासन द्वारा सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर विशेष व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष भी पीएचई, पीडब्ल्यूडी, दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन, पुलिस, दमकल विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग और डिजास्टर मैनेजमेंट समेत कई विभाग समन्मिवय बनाकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और गंगासागर मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।