पेनड्राइव उजागर हुई तो दुनिया में मचेगा हड़कंप: ममता

I-PAC मामले में शुभेंदु-जगन्नाथ को खुली चेतावनी
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी
Published on

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सलाहकार संस्था I-PAC के दफ्तर पर ईडी की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर तीखा और अभूतपूर्व हमला बोला है। जादवपुर से हाजरा तक महारैली के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने ‘पेनड्राइव’ का जिक्र कर विपक्ष को कड़ी चेतावनी दी।

ममता बनर्जी ने नाम लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और भाजपा नेता जगन्नाथ चट्टोपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “मेरे पास कई पेनड्राइव हैं। अभी मैं कुर्सी पर हूं, इसलिए सब बाहर नहीं ला रही। ज्यादा उकसाया गया तो भंडाफोड़ कर दूंगी।” मुख्यमंत्री का दावा है कि अगर ये जानकारियां सार्वजनिक हुईं तो सिर्फ देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में हड़कंप मच जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला और अन्य भ्रष्टाचार का पैसा कथित तौर पर ‘गद्दारों’ के जरिए दिल्ली तक पहुंचता है। ममता ने कहा, “जगन्नाथ धाम वाले नहीं, भाजपा के बड़े डकैत जगन्नाथ हैं। उनके जरिए पैसा शुभेंदु के पास और फिर अमित शाह तक जाता है।” ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताते हुए ममता ने आरोप लगाया कि I-PAC कार्यालय से वोटर लिस्ट और बीएलए से जुड़ा अहम डाटा चुराने की कोशिश की गई।

उन्होंने चेतावनी दी कि एजेंसियों के डर से तृणमूल झुकने वाली नहीं है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, ‘पेनड्राइव’ का मुद्दा उठाकर ममता ने 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को रक्षात्मक स्थिति में ला दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in