सीएम ममता उत्तर बंगाल में बारिश का लेंगी जायजा, भेज रही हैं विशेष टीम

बाढ़ स्थिति से निपटने और नुकसान की समग्र समीक्षा होगी
Nabanna
Nabanna
Published on

कोलकाता: उत्तर बंगाल में लगातार कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सिक्किम और भूटान की सीमा से सटे जिलों की स्थिति का प्रत्यक्ष आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक उच्चस्तरीय टीम का गठन किया है। इस दल का उद्देश्य इस आपदा के कारण उत्तर बंगाल के कृषि क्षेत्र, सड़कों और आवासों को हुए नुकसान का विस्तृत खाका तैयार करना और उस पर एक वास्तविक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपना है।

टीम का नेतृत्व अतिरिक्त मुख्य सचिव दुष्यंत नारीवाला करेंगे

नवान्न से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार को इस सिलसिले में एक अहम निर्देशिका जारी की है। इस निर्देशिका में बताया गया है कि उत्तर बंगाल में बाढ़ स्थिति से निपटने और नुकसान की समग्र समीक्षा के लिए एक विशेष उच्चस्तरीय टीम गठित की गयी है। इस टीम का नेतृत्व उत्तर बंगाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दुष्यंत नारीवाला करेंगे। उनके अलावा इस टीम में सात और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे जिनमें कृषि विभाग के प्रधान सचिव ओंकार सिंह मीना, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सचिव शुभंजन दास, पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. पी. उल्गनाथन, डब्ल्यूबीएसईडीसीएल के मानव संसाधन निदेशक अभिजीत कुमार लाटुआ और तीन वरिष्ठ चीफ इंजीनियर शांतनु चौधुरी, कृष्णेंदु भौमिक और देबाशीष मौलिक शामिल हैं। यह विशेष टीम हालात की समीक्षा कर जल्द से जल्द राहत और पुनर्वास योजना तैयार करेगी तथा ज़मीनी स्तर पर काम शुरू करेगी। जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे आवश्यक सूचना व समन्वय में सहयोग प्रदान करें। नवान्न की ओर से बताया गया है कि राज्य सरकार स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं पूरी प्रक्रिया की नियमित निगरानी कर रही हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in