

कोलकाता: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए बंगाल के बितान अधिकारी के परिवार के प्रति मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर संवेदना प्रकट की है। काली पूजा के अवसर पर ममता बनर्जी ने अपने आवास पर हर वर्ष की तरह इस बार भी पारंपरिक रूप से पूजा का आयोजन किया।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार को काली पूजा के बाद मंगलवार को जब निरंजन की तैयारियां चल रही थीं, उसी दौरान ममता बनर्जी ने बितान अधिकारी के माता-पिता को विशेष रूप से पूजा का प्रसाद भेजा। बितान अधिकारी, जो कि अमेरिका के फ्लोरिडा में अपने परिवार के साथ रहते थे, हाल ही में छुट्टियों पर भारत आए थे।
कश्मीर की यात्रा के दौरान पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में उनकी मौत हो गई। इस हमले में कई अन्य पर्यटक भी मारे गए थे। मृतकों के परिवारों का आरोप है कि आतंकियों ने सुनियोजित तरीके से हिंदू यात्रियों को निशाना बनाया। बितान का मूल निवास कोलकाता के बेहला में है। उनके माता-पिता अब भी वहीं रहते हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले भी इस दुखद घटना पर संवेदना जताते हुए उनके माता-पिता से मुलाकात कर चुकी हैं। 21 जुलाई की रैली में भी उन्होंने मंच पर उन्हें स्थान दिया था। अब काली पूजा के पावन अवसर पर ममता बनर्जी ने उन्हें पूजा का प्रसाद भेजकर एक बार फिर मानवीय संवेदना का परिचय दिया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, दीपावली के इस आलोक उत्सव में माँ काली की स्नेहछाया में हमारी प्राणभूमि बंगाल प्रकाशमान हो उठे। भेदभाव मिट जाए, सहानुभूति और मानवता का दीप जल उठे। यह प्रकाश प्रेम और एकता का संदेश हर हृदय में फैलाए।