अगले चुनाव में गुजरात हार सकती है भाजपा

SIR विवाद पर आक्रामक हुईं सीएम ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Published on

बनगांव: सीमावर्ती शहर बनगांव के त्रिकोण पार्क में आयोजित SIR विरोधी सभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह आक्रामक रूप में नजर आईं। उन्होंने सीधे केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी बंगाल की संस्कृति, भाषा और पहचान को कमजोर करने की साजिश कर रही है। ममता ने चेतावनी दी कि बंगाल पर हमला करने की इस कोशिश का असर आगामी चुनावों में बीजेपी पर बुरी तरह पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल को नियंत्रित करने की जल्दबाजी में अपना ही आधार खो देगी। ममता ने कहा, 'बंगाल पर कब्जा करने की लालसा में बीजेपी को यह समझ नहीं आ रहा कि देशभर में उसका जनसमर्थन घट रहा है। गुजरात भी अब सुरक्षित नहीं है। अगले चुनाव में बीजेपी वहां हार सकती है।

आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति कमजोर होगी

ममता ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति कमजोर होगी और 2029 में पार्टी को 'बहुत भयावह परिणाम' देखने पड़ेंगे। केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले टीएमसी को 400 से अधिक आयकर नोटिस भेजी गयी हैं, जबकि बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने बनगांव के सांसद तथा केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'टीएमसी नेता कुछ न करें तो जेल भेज दो, लेकिन बीजेपी के नेताओं को विदेश जाने दो, यही इस केन्द्र सरकार का नियम हैं।' नागरिकता और विभिन्न फॉर्म के नाम पर कथित वसूली पर भी ममता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले से जुड़े कुछ लोग विदेश भाग चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि उनके पास सभी रिकॉर्ड हैं और जरूरत पड़ने पर वह कार्रवाई की मांग करेंगी।

अगर मुझ पर हमला हुआ, तो मैं पूरे देश में जाकर जनता को एकजुट करूंगी

अपने भाषण के अंत में ममता ने संकेत दिया कि उनकी राजनीतिक लड़ाई अब राष्ट्रीय स्तर पर भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा, 'अगर मुझ पर हमला हुआ, तो मैं पूरे देश में जाकर जनता को एकजुट करूंगी। चुनाव के बाद मैं भारत के हर हिस्से में जाऊंगी।' राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह भाषण ममता की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा का स्पष्ट संकेत है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in