

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता
अलीपुरदुआर : उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कालचीनी ब्लॉक के सुभाषिनी चाय बागान के निवासियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बागान के बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें नई उम्मीद देने के लिए खाता-पुस्तक वितरित की, ताकि वे बाढ़ की आपदा के डर को भूलकर अपने जीवन को नए सिरे से शुरू कर सकें।
राहत और सहायता का दिया आश्वासन
ममता बनर्जी एक सप्ताह के भीतर फिर से उत्तर बंगाल दौरे पर आई हैं। इस बार भी उनका पहला पड़ाव अलीपुरदुआर रहा। उन्होंने नीलपाड़ा रेंज कार्यालय में बाढ़ की स्थिति पर रिव्यू बैठक की, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। वही उन्होंने पत्रकारों को जानकारी दी कि वे सुभाषिनी चाय बागान का दौरा करेंगी। कालचीनी ब्लॉक में सुभाषिनी चाय बागान सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र रहा। मुख्यमंत्री ने पहले भी इस बागान का दौरा किया है और बाढ़ की स्थिति में प्रभावित लोगों से मिलकर उन्हें राहत और सहायता का आश्वासन दिया।
श्रम मंत्री को तुरंत हस्तक्षेप करने का दिया निर्देश
स्थानीय निवासी ममता के स्वागत के दौरान भावुक हो गए और अपनी कठिनाइयों का उल्लेख किया। चाय बागान के रास्ते में मुख्यमंत्री ने कुछ चाय मजदूरों से भी मुलाकात की, जो नदी में बहते लकड़ी के टुकड़े ईंधन के रूप में इकट्ठा कर रहे थे। ममता ने इस स्थिति पर श्रम मंत्री मलय घटक को तुरंत हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ममता इस दिन की शाम मलंगी में रात्रि विश्राम करेंगी और अगले दिन यानि सोमवार को नागराकाटा होते हुए सिलीगुड़ी लौटेंगी। उनके दौरे से प्रभावित क्षेत्रों में राहत की उम्मीदें बढ़ी हैं और स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है।