

कोलकाता: राज्य सचिवालय नवान्न में मंगलवार को विभिन्न विभागों के सचिवों और मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। दोपहर 1.30 बजे नवान्न सभा कक्ष में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में यह बैठक आयोजित होगी, जिसमें मुख्य सचिव मनोज पंत, वित्त सचिव प्रभात मिश्रा, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती और कई अन्य शीर्ष नौकरशाह भी शामिल हो सकते हैं।
माना जा रहा है कि विभागों द्वारा तैयार किए गए वार्षिक कार्य-रिपोर्ट कार्ड इस बैठक में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। नवान्न के निर्देश पर सचिवों को पिछले कुछ महीनों में विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति, उपलब्धियों और कमियों का विस्तृत विवरण तैयार करने को कहा गया था। इन्हीं रिपोर्टों की समीक्षा खुद मुख्यमंत्री मंगलवार को करेंगी, आवश्यक हुआ तो उचित सलाह भी देंगी।
सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य के सत्तारूढ़ दल अभी से अपनी राजनीतिक और प्रशासनिक रणनीति को मजबूत करने में जुट गया है। तीसरे कार्यकाल के अंतिम चरण में खड़ी ममता बनर्जी की सरकार 2011 से 2025 तक के डेढ़ दशक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्योग, सामाजिक सुरक्षा और ग्रामीण विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हुए परिवर्तन और प्रगति का विस्तृत विवरण जनता के सामने प्रस्तुत करेगी।
रिपोर्ट में प्रत्येक विभाग की उपलब्धियाँ, लागू की गई प्रमुख सामाजिक योजनाओं के परिणाम, लाभार्थियों की संख्या तथा आम लोगों के जीवन में आए प्रत्यक्ष प्रभावों का विवेचन शामिल होगा। सरकार का मानना है कि हाल के वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की छवि को लेकर बनी नकारात्मक धारणाओं और विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का यह दस्तावेज़ तथ्य-आधारित तथा प्रमाणिक उत्तर साबित होगा। सरकार चाहती है कि जनता भावनात्मक विमर्श के बजाय विकास के ठोस आंकड़ों के आधार पर निर्णय ले।