16 जनवरी को महाकाल मंदिर की आधारशिला रखेंगी मुख्यमंत्री

तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल जाएंगी ममता बनर्जी
महाकाल मंदिर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
महाकाल मंदिर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Published on

कोलकाता : दुर्गा आंगन का शिलान्यास होने के बाद अब सभी की निगाहें सिलीगुड़ी महाकाल मंदिर पर टिकी हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 16 जनवरी को सिलीगुड़ी में राज्य के सबसे बड़े महाकाल मंदिर का शिलान्यास करेंगी। यह मंदिर सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके में बनाया जा रहा है।

इससे पहले न्यू टाउन में दुर्गा अंगन के शिलान्यास के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकाल मंदिर को लेकर अपने अगले कार्यक्रम की जानकारी दी थी। नवान्न सूत्रों के मुताबिक, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर में शाही स्नान संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल के लिए रवाना हो सकती है।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर दौरे का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन 15 जनवरी को उनके सिलीगुड़ी पहुंचने की संभावना है। उसी दिन शाम को ‘उत्तरकन्या’ में महाकाल मंदिर के शिलान्यास को लेकर एक तैयारी बैठक भी हो सकती है। 16 जनवरी को मुख्यमंत्री माटीगाड़ा में मंदिर का औपचारिक शिलान्यास करेंगी।

इसके बाद 17 जनवरी को जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर वे शाम तक कोलकाता लौट आएंगी। गौरतलब है कि मंदिर निर्माण के लिए मल्लागुड़ी इलाके में करीब 28 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। हाल ही में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव ने निर्माण स्थल का निरीक्षण भी किया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in