गृह मंत्री इस्तीफा दें: सीएम ममता

अमित शाह के हमले के जवाब में ममता ने दागी तोप
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी
Published on

कोलकाता : महानगर में उत्सव के माहौल के बीच 2026 के विधानसभा चुनाव को लक्ष्य कर बंगाल की राजनीति फिर गरमा गई है। मंगलवार को जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में खड़े होकर घुसपैठ और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार को सत्ता से हटाने का आह्वान किया, उसी समय बांकुड़ा के बड़जोड़ा की सभा से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाह पर ‘कुशासन’ का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला। इतना ही नहीं, घुसपैठ रोकने में नाकामी का आरोप लगाकर उन्होंने अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग की।

‘वोट आते ही दिल्लीवाले आ जाते हैं’

मंगलवार को बड़जोड़ा के वीरसिंहपुर मैदान में जनसभा से तृणमूल सुप्रीमो ने नाम लिये बिना अमित शाह और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को कहा, एक नेता बंगाल में आया है। वोट आते ही ये सभी आ जाते हैं। इन लोगों की आंखों से डर लगता हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले दिल्ली के नेता रोजाना यहां आने लगे हैं, लेकिन बंगाल की संस्कृति से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

घुसपैठ और सीमा सुरक्षा पर टकराव

इसी दिन कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार सीमा पर कांटेदार तार लगाने के लिए ज़मीन नहीं दे रही, इसी वजह से घुसपैठ नहीं रुक पा रही है। इस पर ममता ने कड़ा जवाब देते हुए कहा, 'अगर राज्य सरकार ज़मीन नहीं देतीं, तो तारकेश्वर–विष्णुपुर लाइन, बनगांव–पेट्रापोल में जमीन, चांगड़ाबांधा–मालबाजार में ज़मीन किसने दी?' मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा सुरक्षा और घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी बीएसएफ और केंद्रीय गृह मंत्रालय की है। उन्होंने सवाल दागा, 'क्या घुसपैठ सिर्फ बंगाल में ही होती है? कश्मीर में नहीं है? तो पहलगाम हमला किसने किया? दिल्ली में विस्फोट किसने किया?'

‘यू मस्ट रिजाइन’: सीधे इस्तीफे की मांग

ममता ने आरोप लगाया कि SIR के नाम पर वोटर लिस्ट से नाम हटाने की साजिश चल रही है। इसी संदर्भ में उन्होंने अमित शाह के खिलाफ कहा, SIR करने के लिए दो महीने का समय लेते हैं और डेढ़ करोड़ लोगों के नाम काटने के लिए डेढ़ दिन का समय? यह बड़ा घोटाला है! यू मस्ट रिजाइन! यही नहीं शाह के पुत्र जय शाह पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा, सिर्फ आप और आप के बेटे ही मुनाफा बटोरेंगे ऐसा नहीं होगा।

'200 पार’ बनाम ‘देश से बाहर’

अमित शाह ने दावा किया कि 2026 में भाजपा दो-तिहाई बहुमत के साथ बंगाल में सत्ता में आएगी। इसके जवाब में ममता बनर्जी ने कहा, 'कह रहे हैं दो-तिहाई वोट से जीतेंगे। इस बार तो यह भी नहीं कह रहे—‘अबकी बार 200 पार’। मैं कहना चाहती हूं, इस बार आपको देश से बाहर करेंगे।' उन्होंने चेतावनी दी कि बंगाल लोकतांत्रिक तरीके से जीतकर भाजपा को देश से विदा करने का रास्ता दिखाएगा। कुल मिलाकर, गृह मंत्री के बंगाल दौरे और मुख्यमंत्री के पलटवार के चलते राजनीतिक पारा चरम पर है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in