सीएम ने किया ‘वुडबर्न-2 अनन्या’ वार्ड का उद्घाटन

स्वास्थ्य क्षेत्र की 15 परियोजनाओं का उद्घाटन
स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम और एसएसकेएम के निदेशक डॉ. मणिमय बनर्जी के साथ सीएम ममता बनर्जी
स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम और एसएसकेएम के निदेशक डॉ. मणिमय बनर्जी के साथ सीएम ममता बनर्जी
Published on

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एसएसकेएम अस्पताल में नवनिर्मित दस मंजिला ‘वुडबर्न-2 अनन्या’ वार्ड का उद्घाटन किया। 67 करोड़ रुपये की लागत से बना यह वार्ड स्वास्थ्य सेवा में एक नए युग की शुरुआत है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री ने इस आधुनिक वार्ड का नाम ‘अनन्या’ रखा, जहां अब सामान्य जनता भी बेहतर और किफायती इलाज पा सकेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वार्ड में कुल 131 कमरे हैं। सिंगल कक्ष का किराया 5 हजार रुपये, सिंगल सूट 8 हजार रुपये, हाई डिपेंडेंसी यूनिट का 12 हजार रुपये और आईसीयू का 15 हजार रुपये दैनिक किराया रखा गया है।

सीएम ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने किराया 2 हजार रुपये अधिक निर्धारित किया था, जिसे उन्होंने घटा दिया है। इस अवसर पर ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी 15 परियोजनाओं का उद्घाटन और 3 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें कोलकाता पुलिस अस्पताल का नया क्रिटिकल केयर ब्लॉक, ली रोड पर सात मंजिला छात्रावास, अत्याधुनिक 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन, रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम, न्यूरोसाइंस इंस्टिट्यूट का नवीनीकरण और ड्रग कंट्रोल विभाग का नया भवन शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्राथमिक लक्ष्य आम जनता को आधुनिक, त्वरित और सस्ती स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है। उन्होंने 2011 से अब तक स्वास्थ्य बजट में उल्लेखनीय वृद्धि का जिक्र करते हुए बताया कि स्वास्थ्य साथी योजना के तहत आठ करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं और रोजाना सात हजार से अधिक मरीज सेवाएं प्राप्त करते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इन परियोजनाओं से सरकारी स्वास्थ्य सेवा में बड़े बदलाव आएंगे और एसएसकेएम अस्पताल पर लोगों का भरोसा और बढ़ेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in