

कोलकाता : राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने मंत्री सिद्दिकुला चौधरी को फ़ोन किया और उनसे 5 मिनट तक बातचीत की। मंत्री के काफिले पर हाल में हुए हमले की घटना को लेकर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मंत्री सिद्दिकुला ने कहा कि सीएम से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी सारी परेशानियों से अवगत कराया है। अब उन्हें पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा। हाल में ही सिद्दिकुला चौधरी पर उनके विधानसभा क्षेत्र मंतेश्वर में उनके क़ाफ़िले पर पार्टी के कुछ कार्यकर्ता पर हमले का आरोप है।