

कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी एक बार फिर नार्थ बंगाल दौरे पर जा रही हैं। बुधवार को सीएम ने नवान्न से कहा कि अगले सप्ताह नार्थ बंगाल जायेंगी। 19 मई को सिनर्जी कार्यक्रम संबोधित करेंगी। चेंबर्स और इंड्रस्टी को लेकर कार्यक्रम होगा। 20 मई मंगलवार को जलपाईगुड़ी के ओडलाबाड़ी में सरकारी सेवा वितरण कार्यक्रम है। वहीं 21 को उत्तरकन्या में प्रशासनिक समीक्षा बैठक होगी। बैठक में उत्तर बंगाल के सभी जिलों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। जीटीए चेयरैमन व सेक्रेटरी रहेंगे। उत्तर दिनाजपुर दक्षिण दिनाजपुर तथा मालदह वर्चुअली जुड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक 19 मई को सिलीगुड़ी शहर के इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस की एक राजनीतिक सभा को संबोधित करेंगी। वह गुरुवार को सिलीगुड़ी से कोलकाता लौटेंगी।