क्लोथशेयर पहल से ब्रिचगंज चौराहे पर 100 से अधिक परिवारों को मिली राहत

क्लोथशेयर पहल से ब्रिचगंज चौराहे पर 100 से अधिक परिवारों को मिली राहत
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : ह्यूमेनटच संस्था द्वारा ‘बगीचा’ के सहयोग से तथा पूर्व नगरपालिका पार्षद श्री संजय मेशैक के समर्थन में 28 दिसंबर, 2025 को ब्रिचगंज चौराहा, प्रोथरापुर स्थित ‘बगीचा’, लीब्रा कॉटेज में ‘क्लोथशेयर’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रविवार सुबह 10 बजे आरंभ हुआ और बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों की सहभागिता के साथ संपन्न हुआ।

इस मानवीय पहल के अंतर्गत आसपास के क्षेत्रों से आए लगभग 100 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को उनकी आवश्यकता और पसंद के अनुसार निःशुल्क वस्त्र उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित परिवारों को सहयोग प्रदान करना था, ताकि वे सम्मान और आत्मनिर्भरता के साथ अपनी जरूरतें पूरी कर सकें। क्लोथशेयर की विशेषता यह रही कि लाभार्थियों को स्वयं वस्त्र चुनने का अवसर दिया गया, जिससे उनमें गरिमा और चयन की स्वतंत्रता की भावना को बढ़ावा मिला।

कार्यक्रम में अंडमान क्रॉनिकल के मुख्य संपादक एवं ‘बगीचा’ के संरक्षक श्री डेनिस जाइल्स की सक्रिय उपस्थिति रही। उन्होंने पूर्व पार्षद श्री संजय मेशैक तथा स्वयंसेवकों की टीम के साथ मिलकर वस्त्र वितरण में भाग लिया। उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम को न केवल प्रेरणा मिली, बल्कि आयोजन को एक आत्मीय और सहयोगपूर्ण वातावरण भी प्राप्त हुआ। स्वयंसेवकों ने पूरे आयोजन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ह्यूमेनटच संस्था की ओर से उपाध्यक्ष श्री शफीक, सचिव श्री एम.के. नसीफ सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का कुशलतापूर्वक समन्वय किया। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं को समझा और उन्हें उचित सहयोग प्रदान किया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि क्लोथशेयर पहल उनके निरंतर मानवीय प्रयासों का हिस्सा है, जिसके माध्यम से उपयोग योग्य वस्त्रों को जरूरतमंदों तक पहुंचाकर सहयोग, करुणा और साझा करने की संस्कृति को प्रोत्साहित किया जाता है।

ह्यूमेनटच संस्था ने इस सफल आयोजन के लिए ‘बगीचा’, श्री डेनिस जाइल्स, श्री संजय मेशैक तथा सभी स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन लाभार्थियों की मुस्कान, संतोष और सामुदायिक सेवा के प्रति नई प्रतिबद्धता के साथ हुआ, जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in