

हुगली : भद्रेश्वर के बीघाटी इलाके में एक बंद केमिकल कारखाने में आग लग गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल की एक इंजन से आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार बीघाटी इलाके स्थित यह कारखाना पिछले एक महीने से बंद था। इसी बीच सोमवार को वहां शेड वेल्डिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान वहां अचानक आग लग गयी। घटना की जानकारी मिलते ही भद्रेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि आग कैसे लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।