kolkata, hawkers, newmarket, footpath
सांकेतिक चित्र

हॉकर्स पर टकराव: कोलकाता नगर निगम में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में हंगामा

ब्लैक टॉप से हॉकर्स को हटाये जाने को लेकर यूनियनों के बीच असहमति
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में ब्लैक टॉप (पक्की सड़क) पर डाला लगाने वाले हॉकर्स के मुद्दे को लेकर यूनियनों के बीच काफी हंगामा हुआ। बैठक में टाउन वेंडिंग कमेटी के चेयरमैन और म्यूनिसिपल कमिश्नर धवल जैन, को-चेयरमैन देवाशीष कुमार, विभिन्न विभागों के डीजी और वरिष्ठ निगम अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में ब्लैक टॉप (पक्की सड़क) से हॉकर्स को हटाने और उनके पुनर्वास को लेकर कमेटी के सदस्यों में तीखा मतभेद सामने आया। टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य और हॉकर्स जॉइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष असित साहा ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार के नियमों के अनुसार हॉकर्स को हटाने से पहले उनका उपयुक्त पुनर्वास आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हॉकर्स के अधिकारों की अनदेखी की गयी तो यूनियन कानूनी रास्ता अपनायेगी। बैठक में असित साहा के बयान पर हॉकर्स संग्राम समिति के सचिव और टाउन वेंडिंग कमेटी के वरिष्ठ सदस्य देवाशीष दास ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि हॉकर्स जॉइंट एक्शन कमेटी के साथ कोई भी असली हॉकर नहीं है। वे तथ्यहीन तर्कों के साथ बैठक में चर्चा करना चाहते थे, जिसे कमेटी ने खारिज कर दिया। दास ने कहा कि हॉकर्स एक्ट में कहीं भी ब्लैक टॉप पर व्यवसाय करने की अनुमति नहीं दी गई है। देवाशीष दास ने जानकारी दी कि तकनीकी कारणों से अभी पब्लिक डोमेन में हॉकर्स की सूची प्रकाशित नहीं की जा सकी है, लेकिन आगामी कुछ दिनों में हॉकर सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पहले चरण में 8,927 हॉकर्स को औपचारिक मान्यता देकर हॉकर सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in