भाजपा के एसएससी भवन मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

विकास भवन अभियान को लेकर भी बढ़ा तनाव
भाजपा  कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प  की तस्वीर
भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की तस्वीर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की तस्वीर
Published on

कोलकाता : शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली, जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्कूल सर्विस कमिशन (एसएससी) भवन की ओर मार्च करने की कोशिश की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन स्थिति बेकाबू हो गई और संघर्ष शुरू हो गया। भाजपा कार्यकर्ता करुणामयी से रैली निकालकर एसएससी भवन की ओर बढ़ रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को चकमा देकर आगे बढ़ने की कोशिश की। जब वे एसएससी भवन के सामने पहुंचे तो पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक दिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की और सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। अंततः पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

विकास भवन अभियान को लेकर भी बढ़ा तनाव

इसी बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के विरोध में विकास भवन अभियान का ऐलान किया था। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का दावा है कि एसएससी की गलतियों के कारण 26,000 शिक्षकों की नौकरियां गई हैं, इसलिए उन्होंने यह प्रदर्शन किया। जब एबीवीपी कार्यकर्ता विकास भवन की ओर बढ़ रहे थे तो विधाननगर पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही हिरासत में ले लिया, जिससे आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in