सीटू ने ‘ट्रेड यूनियन अधिकार’ पर सेमिनार आयोजित कर अपना स्थापना दिवस मनाया

सीटू ने ‘ट्रेड यूनियन अधिकार’ पर सेमिनार आयोजित कर अपना स्थापना दिवस मनाया
Munmun
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : सीटू अंडमान एवं निकोबार राज्य कमेटी ने शहीद भवन, अनारकली में “ट्रेड यूनियन अधिकार” पर सेमिनार आयोजित कर सीटू स्थापना दिवस मनाया। सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे सीआईटीयू राज्य कमेटी के उपाध्यक्ष डी. अय्यप्पन ने 1921 से देश में ट्रेड यूनियन आंदोलन और मई 1970 में सीआईटीयू के गठन के बारे में संक्षेप में बताया। उन्होंने कहा कि यह सीआईटीयू ही है जो देश में सरकारों की मजदूर वर्ग विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ रही है। खासकर 1991 में कांग्रेस सरकार द्वारा नई आर्थिक नीतियों की शुरुआत के बाद। उन्होंने नए श्रम संहिताओं और अन्य मजदूर वर्ग विरोधी नीतियों के खिलाफ देश में बीएमएस को छोड़कर सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा किए जा रहे संयुक्त संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा कि बैंकिंग, बीमा, सरकारी कर्मचारी आदि विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लाखों श्रमिक और कर्मचारी देश भर में इन आंदोलनों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में सीटू श्रमिकों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक अभियान चला रहा है, जिसका समापन 9 जुलाई को अखिल भारतीय हड़ताल के रूप में होगा। 

सीटू राज्य समिति के महासचिव ने कहा

सेमिनार को संबोधित करते हुए सीटू राज्य समिति के महासचिव बी. चंद्रचूड़न ने कहा कि सीटू और इससे संबद्ध यूनियनें पिछले चार दशकों से इन द्वीपों में सरकारी और निजी क्षेत्रों में श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रही हैं। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को 1/30वां वेतन और डीए दिए जाने का जिक्र करते हुए चंद्रचूड़न ने कहा कि 1990 के दशक की शुरुआत से सीटू द्वारा तीन दशकों के संघर्ष के कारण ही अंडमान एवं निकोबार प्रशासन के विभिन्न विभागों में काम करने वाले नौ हजार से अधिक दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों को लाभ मिला है। उन्होंने इस संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए सीटू और इससे संबद्ध यूनियनों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। सेमिनार को सीटू राज्य समिति के सचिव आनंद राजन ने भी संबोधित किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in