

कोलकाता: बनगांव, मालदा, मुर्शिदाबाद तथा आगामी कूचबिहार दौरे के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब नदिया जिले पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं। राज्य में चुनावी कार्यक्रम घोषित होने में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन राज्य में राजनीतिक माहौल पहले ही गर्म हो चुका है।
इसी बीच मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जिलों में जनसभाओं की शृंखला शुरू कर दी है। उन्होंने SIR के दौरान अपनी पहली सभा उत्तर 24 परगना के बनगांव में की, जिसके बाद मालदा और मुर्शिदाबाद में भी रैलियां कीं। हर सभा में ममता बनर्जी ने लोगों को आश्वस्त किया कि SIR को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है और टीएमसी हमेशा जनता के साथ खड़ी है।
अब 11 दिसंबर को कृष्णानगर गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में उनकी एक अहम सभा प्रस्तावित है। इस सभा की तैयारी का जायजा लेने के लिए शनिवार को एडीजी साउथ बंगाल, कृष्णानगर पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारी स्थल पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, प्रवेश मार्गों की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कमी न रहे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यहां बड़ी संख्या में एक महत्वपूर्ण समुदाय निवास करता है, इसलिए कृष्णानगर की इस सभा से ममता बनर्जी क्या संदेश देती हैं, यह चुनावी दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण होगा।