दिवाली और छठ पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ने दिये सख्त निर्देश

दिवाली और छठ पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ने दिये सख्त निर्देश
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : राज्य में आगामी त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। दिवाली और उसके तुरंत बाद होने वाले छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए सीएम ने कहा कि इन पर्वों के दौरान जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। छठव्रतियों के लिए घाटों तक विशेष इंतजाम करने होंगे। प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी इसका ख्याल रखना होगा। भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र द्वारा आयोजित विजया सम्मेलिनी कार्यक्रम में फोन के माध्यम से संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, कि दिवाली लोग शांति और उल्लास के साथ मनाएं। किसी भी प्रकार की अशांति या अप्रिय घटना न हो, इस पर प्रशासन को विशेष नजर रखनी होगी।

छठ के लिए करने होंगे ये इंतजाम

छठ पूजा को लेकर दीदी ने कहा कि घाटों की सफाई, हाई मास्क लाइटिंग व्यवस्था और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि पानी का स्तर कई जगहों पर ज्यादा है, ऐसे में यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी सुरक्षित रहें और किसी को फिसलकर गिरने जैसी दुर्घटना का सामना न करना पड़े। सीएम ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतें और स्थानीय पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर त्योहारों की तैयारियों में साथ दें।

आगामी त्योहारों को लेकर सीएम ने यह कहा :

राज्य में आगामी त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। दिवाली और उसके तुरंत बाद होने वाले छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए सीएम ने कहा कि इन पर्वों के दौरान जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

मुख्य बातें

दिवाली को शांतिपूर्ण मनाने की अपील

छठ घाटों के लिए विशेष निर्देश

घाटों की सफाई, हाई मास्क लाइटिंग व्यवस्था

सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएं

बढ़े जल स्तर को लेकर सीएम सतर्क

अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतें

छठव्रतियों को ना हों कोई परेशानी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in