छत्तीसगढ़ः इस्पात संयंत्र में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक इस्पात संयंत्र में हुए विस्फोट में कम से कम छह मज़दूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
छत्तीसगढ़ः इस्पात संयंत्र में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत
Published on

बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़) ः छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक इस्पात संयंत्र में हुए विस्फोट में कम से कम छह मज़दूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने बृहस्पतिवार को फोन पर बताया कि यह घटना भाटापारा ग्रामीण इलाके के बकुलाही गांव में ‘रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड’ में हुई।

सोनी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह धमाका संयंत्र के ‘डस्ट सेटलिंग चैंबर’ (डीएससी) में हुआ और गर्म धूल मज़दूरों पर गिरी जिससे वे बुरी तरह जल गए। उन्होंने बताया कि छह मज़दूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि पांच घायल मज़दूरों को बिलासपुर के ‘छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ (सिम्स) में भर्ती कराया गया है।

सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया आदेश

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर से बात की है और घायलों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उन्होंने कलेक्टर को घटना की गहन जांच करने और दोषियों के खिलाफ तुरंत और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।

जायसवाल ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मुश्किल समय में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।

छत्तीसगढ़ः इस्पात संयंत्र में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत
थरूर ने किस बात के लिए गौतम गंभीर की प्रशंसा की, जवाब में गंभीर क्या बोले?

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in