Chhangani Kachori Wala Arrested : एयरपोर्ट के निकट से मशहूर कचौड़ीवाला गिरफ्तार

Chhangani Kachori Wala Arrested : एयरपोर्ट के निकट से मशहूर कचौड़ीवाला गिरफ्तार
Published on

जातिसूचक गाली गलौज करने का आरोप, भेजा गया जेल
विधाननगर : जातिगत गाली-गलौज करने के आरोप में विधाननगर पुलिस ने बड़ाबाजार के मशहूर कचौड़ी दुकान के मालिक लाली छंगानी को गिरफ्तार किया है। घटना विधाननगर के इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स थाना की है। शुक्रवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बड़ाबाजार के सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट के रहनेवाले उत्तम सोनकर ने अभियुक्त के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि गत 15 अप्रैल को वह अपने दोस्तों के साथ सॉल्टलेक सेक्टर 5 स्थित इको सेंटर में आयोजित एक परिचित के पोते के बर्थ डे पार्टी में शामिल होने गये थे। आरोप है कि लाली ने उन्हे देखते ही कहा कि तुम यहां आया और मुझे नहीं बताया और इसके बाद अभियुक्त ने उन्हें लक्ष्य कर गाली-गलौज की। अभियुक्त ने उनकी जाति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और धमकी भी दी। पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि क्योंकि वह एससी-एसटी से आते हैं इसलिए उन्हें सार्वजनिक जगह पर बेइज्जत करने के लिए अभियुक्त ने जातिगत टिप्पणी की। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच करते हुए गुरुवार की रात एयरपोर्ट के निकट से पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in