गंगासागर सेतु निर्माण के लिए जमीन देने वालों लोगों को चेक सौंपा गया

गंगासागर सेतु निर्माण के लिए जमीन देने वाली महिला को चेक सौंपा गया
गंगासागर सेतु निर्माण के लिए जमीन देने वाली महिला को चेक सौंपा गया
Published on

दक्षिण 24 परगना : गंगासागर सेतु निर्माण के लिए जमीन देने वाले लोगों को चेक सौंपे गए। सागर द्वीप तक परिवहन मार्ग को आसान बनाने के लिए मुरीगंगा नदी पर गंगासागर सेतु बनाने की प्रारंभिक प्रक्रिया चल रही है। अब तक सागर के कचुबेरिया में कुल 22 भूमि दानदाताओं को 48 लाख रुपए का चेक सौंपे जा चुके हैं। मंगलवार को मुरीगंगा के कचुबेरिया की ओर के भूमि दानदाताओं को पुल और एप्रोच रोड निर्माण के लिए दूसरे दौर के मुआवजे के तहत चेक सौंपा गया। इससे पहले काकद्वीप की ओर के 8 लोगों को मुआवजा दिया गया। राज्य सरकार कचुबेरिया की ओर सेतु निर्माण के लिए कुल 39 लोगों की भूमि और जल बैराज अधिग्रहित करेगी। अब तक 22 लोगों की जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा भी दिया गया है। सागर के बीडीओ कन्हैया कुमार राय ने बताया ने बताया कि दूसरे चरण के तहत मंगलवार को कुल 14 भूस्वामियों को मुआवजे के तौर पर 19 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। पहले चरण में कुल आठ भूस्वामियों को गत 3 मई को मुआवजे के तौर पर 29 लाख रुपये का चेक सौंपा गया था। इस मौके पर जमीनदाओं में खुशी का आलम देखा गया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in