चंद्रिमा भट्टाचार्य ने धर्मेंद्र प्रधान की टिप्पणी का दिया जवाब

चंद्रिमा भट्टाचार्य ने धर्मेंद्र प्रधान की टिप्पणी का दिया जवाब
Published on

कोलकाता : केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान के वक्तव्य पर राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक उनके साथ कईयों की तस्वीर देखी जाती है। इसका क्या मतलब है। उन्होंने कहा, हमने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ तस्वीरों में कई अभियुक्तों को देखा है। अगर कोई व्यक्तिगत रूप से अपराध करता है तो क्या किया जा सकता है? क्या प्रधानमंत्री ने भी किसी को अपराध करने के लिए कहा था? जिस व्यक्ति ने ऐसा किया वह कोई छात्र नेता तो नहीं है। रविवार को पानीहाटी में 'मन की बात' कार्यक्रम में भाग लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, बंगाल में क्या चल रहा है? उन्होंने कसबा की घटना काे लेकर कहा कि इससे बंगाल का सिर झुका दिया है। इसे लेकर मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि किसी के साथ किसी की तस्वीर होने का अर्थ क्या है। भाजपा नेताओं के साथ भी कई अभियुक्तों की तस्वीर होती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in