चाकदह: श्री गौड़ीय मठ में हुई चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

सोने-चांदी के 28 आभूषण बरामद
Chakdaha: Theft at Shri Gaudiya Math solved, two accused arrested.
सांकेतिक फोटो
Published on

नि​धि, सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : नदिया जिले के चकदाह थाना अंतर्गत काँठालपुली स्थित श्री गौड़ीय मठ में हुई चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना की शुरुआत 30 दिसंबर 2025 को हुई, जब मठ के भक्ति हृदय विष्णु महाराज ने थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, 27 दिसंबर 2025 की रात अज्ञात बदमाशों ने मठ के भीतर प्रवेश किया और वहां स्थापित राधा कृष्ण, गौरांग और नित्यानंद की मूर्तियों के कीमती सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।

शिकायत दर्ज होते ही चकदाह पुलिस हरकत में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी। धार्मिक स्थल पर हुई इस चोरी से स्थानीय श्रद्धालुओं में भी काफी आक्रोश और चिंता थी।

दो आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में जेवरात बरामद

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया तंत्र की मदद से जांच को आगे बढ़ाया। जांच के दौरान पुलिस को सफलता मिली और इस चोरी में शामिल दो मुख्य आरोपियों को दबोच लिया गया। पुलिस की पूछताछ और तलाशी के दौरान चोरी किए गए आभूषणों का एक बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया गया है।

बरामद किए गए सामानों का विवरण इस प्रकार है:

  • कुल बरामद आइटम: 28 आभूषण।

  • स्वर्ण आभूषण: 8 सोने के कीमती जेवरात।

  • रजत आभूषण: 20 चांदी के आभूषण (जो मूर्तियों के श्रृंगार में उपयोग किए जाते थे)।

श्रद्धालुओं में राहत, जांच जारी

मठ से चोरी हुए भगवान के गहने वापस मिलने से भक्तों और मठ के सदस्यों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन दोनों आरोपियों का कोई बड़ा गिरोह है या इन्होंने पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने चोरी का कुछ हिस्सा कहीं और तो नहीं ठिकाने लगाया है।

चकदाह पुलिस का कहना है कि वे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हैं और इस मामले में शामिल किसी भी अन्य संदिग्ध को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले की कानूनी जांच सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in