शराब ‘घोटाला’ मामले में भूपेश बघेल का बेटा गिरफ्तार

5 दिन की ईडी हिरासत, दुर्ग जिले के भिलाई शहर में चैतन्य बघेल के घर पर ईडी का छापा, मनी लॉड्रिंग का आरोप
chaitanya_baghel_in_ed_custody
चैतन्य बघेल 5 दिन की ईडी हिरासत में भेजे गये
Published on

रायपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। चैतन्य बघेल को रायपुर में विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 5 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया गया।

जन्मदिन के मौके पर हुई गिरफ्तारी!

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दुर्ग जिले के भिलाई शहर में चैतन्य बघेल के घर पर ताजा छापे मारने के बाद उनको धन शोधन रोधी अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया। पिता-पुत्र दोनों एक ही जगह रहते हैं।घर के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे। वहीं कुछ पार्टी समर्थक भी वहां जमा थे। भूपेश बघेल ने कहा कि आज चैतन्य का जन्मदिन है। सूत्रों ने बताया कि चैतन्य बघेल को धन शोधन रोधी अधिनियम की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया क्योंकि मामले में नये सुबूत मिलने के बाद की गयी छापेमारी के दौरान वे ‘सहयोग’ नहीं कर रहे थे।

चैतन्य की कंपनियों को प्राप्त हुई 17 करोड़ की ‘अपराध आय’

सूत्रों ने बताया कि चैतन्य बघेल से कथित रूप से जुड़ी कंपनियों को कथित शराब घोटाले से अर्जित लगभग 17 करोड़ रुपये की ‘अपराध आय’ प्राप्त हुई। लगभग 1,070 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ ही चैतन्य बघेल की भूमिका भी जांच के दायरे में है। ईडी ने दावा किया है कि ‘घोटाले’ के परिणामस्वरूप राज्य के खजाने को ‘भारी नुकसान’ हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों में 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की रकम गयी।

विधानसभा सत्र के आखिरी दिन ईडी मेरे घर आया : बघेल

बघेल (63) ने ‘एक्स’ पर एक संदेश पोस्ट किया जिसमें कहा गया कि विधानसभा सत्र के आखिरी दिन ईडी उनके घर आया है, जब रायगढ़ जिले की तमनार तहसील में अडाणी समूह की कोयला खदान परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया जाना था। आज (शुक्रवार) राज्य विधानसभा (मानसून) सत्र का आखिरी दिन था। बघेल के कार्यालय ने कहा कि तमनार में अडाणी की परियोजना के लिए पेड़ काटे जाने का मुद्दा (सदन में) उठाया जाना था, तो ईडी को साहेब के भिलाई निवास भेज दिया। बघेल ने इस महीने की शुरुआत में तमनार तहसील का दौरा किया था और स्थानीय ग्रामीणों को समर्थन दिया था, जो क्षेत्र में एक कोयला खदान परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे हैं। यह खदान महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (महाजेनको) को आवंटित है, जिसने एमडीओ (खदान विकासकर्ता सह संचालक) का ठेका अडाणी समूह को दिया है।

कांग्रेस ने किया विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार

छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को परेशान करने तथा उन्हें दबाने के लिए किया जा रहा है। विधानसभा के जारी मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के नेता चरणदास महंत ने सदन में पूछा कि क्या सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था से काम कर रही है या मोदी की व्यवस्था से। महंत ने कहा कि जिस तरह से ईडी छापेमारी कर रहा है, वह हम पर दबाव बनाने तथा हमें और हमारे परिवार के सदस्यों को परेशान करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे बेटे को उसके जन्मदिन पर (ईडी ने) उठा लिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in