केंद्र जीएसटी दरें घटाने का अनुचित श्रेय ले रहा है

सीएम ने कहा, राज्य 20,000 करोड़ रुपये का राजस्व खो रहा है, हालांकि जीएसटी कम होने से हम खुश हैं लेकिन आप (मोदी) इसका श्रेय क्यों ले रहे हैं? हमने जीएसटी की दरें घटाने की मांग की थी
केंद्र जीएसटी दरें घटाने का अनुचित श्रेय ले रहा है
Published on

कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि केंद्र जीएसटी दरें कम करने का अनुचित श्रेय ले रहा है, जबकि यह पहल राज्य ने की थी। उनका यह बयान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सोमवार को नवरात्र के पहले दिन से ‘‘जीएसटी बचत उत्सव’’ शुरू होगा, जो आयकर छूट के साथ मिलकर अधिकांश लोगों के लिए ‘‘डबल बोनैंजा’’ होगा। प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘हम 20,000 करोड़ रुपये का राजस्व खो रहे हैं, हालांकि हम जीएसटी कम होने से खुश हैं। लेकिन आप (मोदी) इसका श्रेय क्यों ले रहे हैं? हमने जीएसटी की दरें घटाने की मांग की थी। केंद्रीय वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) के साथ जीएसटी परिषद की बैठक में हमारा यही सुझाव था।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने मनरेगा जैसी कई योजनाओं में केंद्रीय परियोजना आवंटन के रूप में 1.92 करोड़ रुपये से अधिक जारी नहीं किए हैं।

केंद्र के पास भाषण देने के अलावा कोई काम नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप हमारा पैसा छीन रहे हैं, जिससे हमें लक्ष्मी भंडार और कृषक बंधु जैसी राज्य प्रायोजित कल्याणकारी परियोजनाओं को संचालित करने में मुश्किलें आ रही हैं। फिर भी, हम अपनी सामाजिक कल्याण योजनाएं चलाते रहेंगे।’’ तृणमूल प्रमुख ने आरोप लगाया कि केंद्र के पास भाषण देने के अलावा कोई काम नहीं है।

किसी को भी बांग्ला भाषी लोगों का अपमान करने का हक नहीं

ममता बनर्जी ने भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासियों के कथित उत्पीड़न का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं बांग्ला में बोलती हूं, तो वह गैरकानूनी है, और अगर मैं किसी दूसरी भाषा में बोलती हूं, तो वह कानूनन है। आप (भाजपा शासित सरकार) ऐसा कैसे कह सकते हैं? प्रवासियों को बांग्लादेशी बताकर बाहर क्यों निकाला जाना चाहिए? किसी को भी हमारे बांग्ला भाषी लोगों का अपमान करने का हक नहीं है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह मत भूलिए कि बंगाल ने देश को आज़ाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी। अगर आप (भाजपा) आग से खेलते हैं, तो यह खतरनाक है। ऐसा मत कीजिए। देश को मत बांटिए और इसकी विविधता में एकता को मत तोड़िए।’’

24,000 प्रवासी बाहर से राज्य में वापस आये हैं

उन्होंने कहा कि 24,000 प्रवासी बाहर से राज्य में वापस आये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम उन सभी को पैसा दे रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उन्हें उनके कौशल के अनुरूप रोजगार दिया जाए।’’ममता बनर्जी ने बिना विस्तार से बताए, भाजपा नीत केंद्र सरकार पर महात्मा गांधी की तस्वीर को भारतीय नोटों के निचले हिस्से में स्थानांतरित करने का भी आरोप लगाया। अमेरिकी सरकार द्वारा एच1बी वीजा शुल्क में भारी बढ़ोतरी के बाद भारतीय पेशेवरों के समक्ष पेश आने वाली समस्याओं का जिक्र करते हुए, ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर उनके लिए कुछ खास नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा,‘‘जो लोग वहां काम कर रहे हैं, अब उनका क्या होगा?’’ ममता बनर्जी ने कहा कि किसी को भी धार्मिक विभाजन के बीज नहीं बोने चाहिए, क्योंकि दुर्गा, वैष्णो देवी और काली एक ही देवी हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in