अश्लील कंटेंट बर्दाश्त नहीं, कानून का पालन करें ओटीटी प्लेटफॉर्म : केंद्र

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इलाहाबादिया कांड के बाद जारी की एडवाइजरी
ranvir_allahabadi
Published on

नयी दिल्ली : केंद्र उच्चतम न्यायालय द्वारा यूट्यूब पर अश्लील कंटेंट को लेकर चिंता जताने के बाद गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एडवाइजरी जारी कर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई भी सामग्री प्रकाशित करने में आचार संहिता का पूरी तरह पालन किया जाये।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का यह कदम उस समय आया जब हाल ही में विवादों में घिरे यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को बंद कर दिया गया। मंत्रालय ने ऑनलाइन कंटेंट पब्लिशर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की स्व-नियामक संस्थाओं से कहा कि वे भारत के कानूनों और सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया नैतिक संहिता) नियम, 2021 का सख्ती से पालन करें।

अभद्र कंटेंट के प्रसार को लेकर शिकायतें

मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सांसदों, विभिन्न वैधानिक संगठनों और आम जनता से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स व सोशल मीडिया पर अश्लील, अशिष्ट और अभद्र कंटेंट के प्रसार को लेकर शिकायतें मिली हैं। नैतिक संहिता के तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसे किसी भी कंटेंट को प्रकाशित करने की अनुमति नहीं है, जो कानून के तहत निषिद्ध हो।

सुप्रीम कोर्ट जता चुका चिंता
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने गत मंगलवार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के ‘दुरुपयोग’ पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि कुछ न कुछ किये जाने की आवश्यकता है। न्यायालय यह टिप्पणी यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कर रहा था। इलाहाबादिया ने अपने खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में दर्ज एफआईआर को क्लब करने की मांग की थी। ये प्राथमिकियां एक आपत्तिजनक मजाक को लेकर दर्ज की गयी थीं, जो उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के दौरान एक प्रतियोगी से पूछा था।

इलाहाबादिया को अंतरिम सुरक्षा
उच्चतम न्यायालय ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया को एक यूट्यूब शो पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान कर दी थी हालांकि हालांकि न्यायालय ने इलाहाबादिया को फटकार लगाते हुए यह भी कहा कि आपने जो शब्द चुने हैं, उनसे माता-पिता शर्मिंदा होंगे, बेटियां-बहनें शर्मिंदा होंगी, आपका छोटा भाई शर्मिंदा होगा, पूरा समाज शर्मिंदा होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in