जम्मू-कश्मीर चुनाव के बीच अमित शाह ने किया ऐलान, लद्दाख में बनेंगे 5 नये जिले….

जम्मू-कश्मीर चुनाव के बीच अमित शाह ने किया ऐलान, लद्दाख में बनेंगे 5 नये जिले….
Published on

नई दिल्‍ली: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिलों के निर्माण की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है, जिसका ऐलान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार, 25 अगस्त को किया। नए जिलों के नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे। गृह मंत्रालय के अनुसार, इन जिलों के निर्माण का उद्देश्य प्रशासनिक प्रभावशीलता को बढ़ाना और लद्दाख की जनता तक सरकारी सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना है।अमित शाह ने एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित और समृद्ध लद्दाख' के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय ने पांच नए जिलों की मंजूरी दी है। ये जिले, जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग, स्थानीय शासन को मजबूत करेंगे और सरकारी लाभों को हर नागरिक के दरवाजे तक पहुंचाएंगे। मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए अधिक अवसर पैदा करने के प्रति प्रतिबद्ध है।"

लद्दाख पहले जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था, जहां विधानसभा चुनाव भी होते थे।

आपको बता दें कि 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित किया गया, जिसमें लद्दाख भी शामिल था। इसके बाद से लद्दाख में प्रशासनिक समस्याएं बढ़ गई थीं, जिनके समाधान के लिए अब नए जिलों का गठन किया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस निर्णय पर खुशी व्यक्त की और कहा कि नए जिलों का गठन लद्दाख में विकास और समृद्धि को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा, "लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर प्रशासन और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग पर अब अधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे सेवाएं और अवसर लोगों के और भी करीब आएंगे। लद्दाख के लोगों को बधाई।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in