सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने राष्ट्रपति को ‘ऑपरेशन सिंदूर' संबंधी जानकारी दी

जाने क्या है पूरा मामला
सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने राष्ट्रपति को ‘ऑपरेशन सिंदूर' संबंधी जानकारी दी
Published on

नई दिल्ली : रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संबंधी जानकारी दी।

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत छह और सात मई की दरमियानी रात पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किये। पहलगाम में हुए हमले में 26 लोग मारे गये थे। राष्ट्रपति भवन ने ‘एक्स’ पर लिखा कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एअर चीफ मार्शल ए पी सिंह एवं नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संबंधी जानकारी दी। राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों की उस वीरता और समर्पण की सराहना की जिसके कारण आतंकवाद के विरुद्ध प्रतिक्रिया के दौरान भारत को शानदार सफलता मिली।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in