CBSE Topper 2025: यूपी की सावी ने पूरे देश में किया टॉप

CBSE Topper 2025: यूपी की सावी ने पूरे देश में किया टॉप

रोजाना 5 घंटे करती थी पढ़ाई
Published on

शामली - सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं, और शामली की सावी ने 500 में से 499 अंक हासिल कर देशभर में टॉप किया है। सावी जैन, जो स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं, हनुमान रोड, शामली की निवासी हैं। उनके पिता अंकित कुमार जैन फर्नीचर की दुकान चलाते हैं।

सावी ने बताया कि वह हर दिन लगभग पांच घंटे पढ़ाई करती थीं। उनका सपना है कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करें। नतीजे आने के बाद जब सावी स्कूल पहुंचीं, तो उनका जोरदार स्वागत किया गया और स्कूल में खुशी का माहौल था। सावी ने कहा कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि वे देश में टॉप करेंगी। उन्होंने बताया कि उनकी असली प्रतिस्पर्धा खुद से थी, और अब उन्होंने अपने जीवन का पहला लक्ष्य हासिल कर लिया है। उनका अगला लक्ष्य है आईएएस बनना, जिसके लिए वह आगे की पढ़ाई पर ध्यान देंगी।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in