Subject सिलेक्शन को लेकर CBSE ने किया बड़ा बदलाव | Sanmarg

Subject सिलेक्शन को लेकर CBSE ने किया बड़ा बदलाव

students

नई दिल्ली: अगर आपके घर में ऐसे बच्चें हैं जो CBSE से 9वी या 10वी में पढ़ रहे हैं तो ये आपके ‌लिए आवश्यक खबर है। आपको बता दें कि 2026-27 के एकेडमिक सेशन से छात्रों के पास सब्जेक्ट्स सिलेक्शन के कई ऑप्शन होंगे। आने वाले सेशन से 9वी और 10वी के छात्रों के पास साइंस और सोशल साइंस में बेसिक अथवा एडवांस चुनने का विकल्प होगा। अगर छात्र बेसिक चुनते हैं तो सब्जेक्ट की पढ़ाई थोड़ी आसान होगी और अगर वो एडवांस का विकल्प चुनते हैं तो परीक्षा थोड़ी मुश्किल होगी। फिलहाल बेसिक और एडवांस का विकल्प केवल गणित में दिया जाता है। आपको बता दें क‌ि जिन छात्रों को कॉलेज या भविष्य में गणित संबंधित पढ़ाई करनी होती है वे एडवांस के साथ आगे बढ़ते हैं और जिन्हे नहीं करनी होती वे बेसिक के साथ आगे बढ़ते है। अब यह विकल्प साइंस और सोशल सांइस को लेकर भी दिया जाएगा। हाल ही में हुई CBSE की पाठ्यक्रम समिति की बैठक में इस पहल को मंजूरी दी गई है और गवर्निंग बॉडी के द्वारा इसे पास करने का इंतजार किया जा रहा है।

इससे पढ़ाई में क्या बदलाव आएगा

CBSE का कहना है कि सभी छात्रों की पढ़ाई एक ही तरह से होगी और पढ़ाई या पाठयक्रम में कोई बदलाव नहीं ‌किया जा रहा है। बोर्ड के मुता‌बिक केवल परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र अलग होंगे। बेसिक का प्रश्नपत्र थोड़ा आसान होगा वही एडवांस का प्रश्नपत्र मुश्किल होगा।

Visited 54 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
3
0

Leave a Reply

ऊपर