

सन्मार्ग संवाददाता
कालचीनी : धारदार हथियार व गाड़ी लेकर गांव में बकरी व मवेशी चुराने वाले चोरों के एक गिरोह को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों धर दबोचा, आक्रोशित लोगों ने पेड़ से बांधकर आरोपियों की पिटाई कर गाड़ी में भी तोड़कर कर आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों के पास से बकरियां कई धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह घटना अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी प्रखंड के दक्षिण लताबाड़ी की हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि मंगलवार देर रात पांच युवक बकरियां चुराने के लिए इलाके में आए थे। उसी समय एक जंगली हाथी भी इलाके में घुस आया। हाथी के आने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जाग उठे और घरों से बाहर निकलने के बाद पांच संदिग युवकों को गांव में घूमते हुए देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने यह भी देखा की पांचों युवक एक छोटी कर लेकर आए हैं और कार के अंदर बकरी और कई धारदार हथियार रखे हुए लथे। इधर स्थानीय लोगों के जमा होने की भनक लगते ही एक आरोपी भागने में सफल रहा, लेकिन निवासियों ने अन्य चार को पकड़ लिया और उन्हें एक पेड़ से बांधकर उनकी पिटाई की। इसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश और भी बढ़ गया और आक्रोशित लोगों ने अभियुक्तों की कार पर हमला किया और तोड़फोड़ की, इधर घटना की खबर मिलते ही कालचीनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में स्थानीय लोग कालचीनी थाना कार्यालय पहुंचे और इसको लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटनाक्रम में गिरफ्तार हुए तीन आरोपी महादेव रॉय, तन्मय रॉय और राहुल साह हैमिल्टनगंज के नेताजीपल्ली का निवासी हैं। इसके अलावा जैकब उरांव नाम का एक आरोपी दक्षिण लताबाड़ी गांव का ही निवासी है। पुलिस ने कहा सभी आरोपियों के खिलाफ निर्धारित मामला दर्ज कर अलीपुरदुआर अदालत में भेज दिया गया है पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है और प्रशासन से क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन गांव में रात के अंधेरे में ग्रामीणों के मवेशियों की चोरी हो रही थी। स्थानीय निवासी बिरजा टोप्पो और अमित थापा ने कहा कि हमें संदेह है कि पकड़े गए सभी आरोपी पहले से ही मवेशियों के चोरी करने का काम करते हैं। देर रात को गांव में घुसकर मेरे भैया के घर से दो बकरी चुरा कर वे लोग गाड़ी में सवार कर चुके थे। उन्होंने कहा इससे पहले भी क्षेत्र में चोरी की ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है। उन्होंने कहा हम मांग करते हैं कि पुलिस प्रशासन क्षेत्र में और भी पेट्रोलिंग ड्यूटी को सख्त करें, ताकि कहीं भी इस तरह की चोरी की वारदात ना हो और पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।