मोदी क्या मणिपुर जाने के लिए ‘करुणा’ नहीं जुटा सकते : कांग्रेस

मई 2023 के बाद से यह नरेंद्र मोदी की 35वीं विदेश यात्रा है - कांग्रेस
मोदी क्या मणिपुर जाने के लिए ‘करुणा’ नहीं जुटा सकते : कांग्रेस
Published on

नई दिल्ली : कांग्रेस ने तीन देशों की यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए रविवार को कहा कि उनके पास ऐसी यात्राओं के लिए तीन ई यानी ‘एनर्जी’ (ऊर्जा), ‘एक्साइटमेंट’ (उत्साह) और ‘एंथूसिएजम’ (जोश) हैं पर क्या वह मणिपुर के लोगों की पीड़ा समझने के मकसद से वहां जाने के लिए चौथा ‘ई’‘इम्पैथ” (करुणा) पैदा नहीं कर सकते?

कांग्रेस ने कहा कि मई 2023 के बाद से यह नरेंद्र मोदी की 35वीं विदेश यात्रा है, वहीं ‘मणिपुर के साथ प्रधानमंत्री का इस तरह का रवैया बेहद दुःखद है।’ कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘एक समय था, जब वह (मोदी) भारत-कनाडा संबंधों की मिसाल देते हुए गर्व से (ए+बी)^2 का अलजेब्रा का सूत्र सुनाया करते थे। लेकिन इसके बाद हालात बुरी तरह बिगड़ गए।’ उन्होंने कहा, ‘जब ऐसा लगने लगा कि कनाडा, भारत को जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने को लेकर टालमटोल कर रहा था तब उनके लिए ढोल पीटने वालों ने प्रचारित किया कि प्रधानमंत्री मोदी तो जाएंगे ही नहीं चाहे बुलावा आए या नहीं।

लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी वह बेनकाब हो गए।’ कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है, क्योंकि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। कांग्रेस नेता ने कहा,‘ शायद मोदी जी उन्हें याद दिला सकते हैं कि नीति आयोग के सीईओ के अनुसार 24 मई 2025 को ही भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।’ उन्होंने कहा, ‘यह मई 2023 के बाद प्रधानमंत्री मोदी की 35वीं विदेश यात्रा है।

उनके पास इन दौरों के लिए एनर्जी, एक्साइटमेंट और एंथुसिएजम- तीन ‘ई’ हैं। लेकिन क्या वे मणिपुर जाने के लिए चौथी ‘ई’ इम्पैथी नहीं जुटा सकते हैं, जहां लोगों की तकलीफ, पीड़ा और त्रासदी जारी है।’ जयराम रमेश ने कहा , ‘किसी नेता की बात तो छोड़िए- 3 मई 2023 से अब तक उन्होंने मणिपुर के किसी भी व्यक्ति से मुलाकात तक नहीं की है। प्रधानमंत्री का मणिपुर के प्रति यह रवैया बेहद दुःखद एवं चिंताजनक है।’ कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री का 2015 का एक वीडियो क्लिप भी साझा किया जिसमें वह दोनों देशों के बीच संबंधों को दर्शाने के लिए गणितीय उदाहरण दे रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in