कैनिंग : खेत से मोटर चोरी की घटना को केंद्र कर मारपीट

घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी
मारपीट के बाद घायल दो लोग अस्पताल में इलाजरत
मारपीट के बाद घायल दो लोग अस्पताल में इलाजरत
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कैनिंग : खेत से मोटर चोरी की घटना को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों के करीब 8 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। इस घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना गुरुवार की रात कैनिंग के तालदी ग्राम पंचायत के राजापुर ग्राम में घटी है। इस घटना में दो परिवारों में एक गृहवधू सहित 8 लोग बुरी तरह घायल हो गये। जानकारी के अनुसार राजापुर निवासी रमेश वैद्य की जमीन से मोटर चोरी हो गया। इसके बाद उसने चोरी की घटना को केंद्र कर अपने पड़ाेसी तारक सरदार को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद रमेश गुरुवार को अपने घर के कई सदस्यों के साथ तारक के घर में तोड़फोड़ करने के लिए पहुंचा। इस दौरान तारक और रमेश के परिजनों में मारपीट हो गयी। इस बीच तापस की पत्नी और एक वृद्ध कंगाल चंद्र वैद्य के जाने पर उन्हें भी पीटा गया। इस बीच तापस की पत्नी से छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगा है। इस बीच दोनों परिवार के कुल 8 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। लोगों की मदद से घायलों को पहले नजदीक के कैनिंग अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। घायल महिला ने कहा कि रमेश, राजीव और निखिल वैद्य ने मोटर चोरी का झूठा आरोप लगाकर घर पर हमला किया। घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी है। वहीं रमेश वैद्य ने कहा, "तारक सरदार और तापस वैद्य हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने हमारे साथ मारपीट की और हमारे सिर फोड़ दिए। कैनिंग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in