

सन्मार्ग संवाददाता
कूचबिहार : तूफानगंज महाकमा के बॉक्सीरहाट थाने की पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में देशी शराब के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान चलाकर काफी मात्रा में देशी शराब जब्त कर नष्ट कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गुप्त सूत्रों के आधार पर सूचना पाकर तूफानगंज दो प्रखंड के बार कोदाली एक ग्राम पंचायत के हरिपुर, बंदरकुठी बार कोदाली दो ग्राम पंचायत के भारैया राभा पारा इलाके में अभियान चलाया। इन जगहों से अभियान चलाकर पुलिस ने लगभग 5 हजार लीटर अवैध देशी शराब जब्त कर नष्ट किया। वहीं पुलिस अभियान की सूचना पाकर देशी शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए। हालांकि घटना में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।