कैमरन ग्रीन बने IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को रिकॉर्ड 25.20 करोड़ और श्रीलंका के पथिराना को 18 करोड़ में खरीदा, आरसीबी ने वेंकटेश अय्यर को सात करोड़ में खरीदा
कैमरन ग्रीन बने IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
Published on

अबूधाबीः ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेटर कैमरन ग्रीन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गये हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल की मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये खर्च किए। वहीं केकेआर ने ही श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को नीलामी में 18 करोड़ रुपये में खरीदा। आरसीबी ने वेंकटेश अय्यर को सात करोड़ में खरीदा है, वहीं जबकि पृथ्वी साव और सरफराज खान नीलामी में नहीं बिके।

ग्रीन ने अपने हमवतन मिशेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया। केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच उनके लिए कड़ी बोली लगी, जिसके अंत में चेन्नई की फ्रेंचाइजी पिछड़ गयी।

ग्रीन को अभी 18 करोड़ ही मिलेंगे

विदेशी खिलाड़ियों के लिए नीलामी के नियमों के अनुसार हालांकि शेष राशि बीसीसीआई के खिलाड़ी विकास कार्यक्रम में जाएगी। ऐसे में इस सत्र के लिए उनका वेतन 18 करोड़ रुपये (19 लाख अमेरिकी डॉलर) ही रहेगा। ग्रीन इससे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के 29 मैचों में 707 रन बनाने के अलावा 16 विकेट भी चटकाए है।

साव हालांकि घरेलू क्रिकेट में शानदार लय में होने के बावजूद किसी फ्रेंचाइजी को प्रभावित करने में नाकाम रहे। यह हाल सरफराज का भी रहा जिन्होंने मंगलवार को मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में 22 गेंदों में 73 रन बनाए।

कैमरन ग्रीन बने IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
बॉन्डी बीच गोलीबारीः एशेज में खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर पीड़ितों को देंगे श्रद्धांजलि

369 खिलाड़ी बोली के लिए सूचिबद्ध हैं

इस बार के ऑक्शन में 369 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, क्योंकि टीमें आने वाले सीजन से पहले अपनी जरूरतें पूरी करना चाहती है। आईपीएल 2026 के ऑक्शन में 369 खिलाड़ियों में 40 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, जबकि ज्यादातर खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30 लाख है। इस बार 10 टीमों में ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ियों को बेचा जा सकता है, जिनमें से 31 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को केकेआर ने 25 करोड़ 20 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in