कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी का 141वां गौ-कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी का 141वां गौ-कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : गौसेवा के क्षेत्र में 141 वर्षों से निरंतर कार्यरत कलकत्ता पिंजरापोल सोसाइटी का 141वां गौ-कार्यकर्ता सम्मेलन कोलकाता के विवेकानंद रोड स्थित हरियाणा भवन में बड़े उत्साह एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। सम्मेलन में कोलकाता और हावड़ा क्षेत्र के सैकड़ों गौभक्तों ने भाग लेकर आगामी गोपाष्टमी मेले (29 अक्टूबर 2025) की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सोसाइटी के महामंत्री पवन टीबड़ेवाला ने सभी उपस्थित गौभक्तों का स्वागत करते हुए किया। उन्होंने कहा कि पिंजरापोल सोसाइटी सदियों से गौसंवर्धन, गौसंरक्षण और गौसेवा के लिए समर्पित रही है, और इस परंपरा को आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है। गोपाष्टमी मेला संयोजक देवकीनंदन तोदी ने बताया कि इस बार मेला अधिक भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा ताकि जन-जन तक गौसेवा और गोपूजा का संदेश पहुंचे।

दक्षिण कोलकाता प्रभारी बिमल मलावत ने अपने प्रभार के विभिन्न केंद्रों का परिचय देते हुए बताया कि वहां तैयारी जोरों पर है। उत्तर कोलकाता प्रभारी राजकमल बांगड़ ने बताया कि इस वर्ष उत्तर क्षेत्र में लगभग 60 गौपूजन केंद्रों का आयोजन होगा। वहीं हावड़ा क्षेत्र प्रभारी कमल गुप्ता ने बताया कि उनके क्षेत्र में 31 से अधिक केंद्रों पर आयोजन की तैयारी चल रही है। मध्य कोलकाता प्रभारी मनोज लुहारीवाला ने अधिक से अधिक लोगों को गौसेवा से जोड़ने का आह्वान किया।

कल्याणी शाखा मंत्री सुरेंद्र प्रसाद पटवारी ने कहा कि हर परिवार को गौशालाओं में आकर गोदर्शन और गोपूजन में भाग लेना चाहिए, जिससे समाज में करुणा और सेवा की भावना बढ़े। मंच से देवकीनंदन तोदी ने विशेष रूप से सोडपुर और लिलुआ मेले में आकर गोपूजा करने का आमंत्रण दिया।

कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी के प्रचार सचिव सुरेंद्र चमड़िया ने किया। उन्होंने बताया कि सोसाइटी द्वारा वर्तमान में अनेक गौसेवा योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें गौ-आश्रय, चिकित्सा, आहार एवं सुरक्षा से संबंधित पहल शामिल हैं।

कार्यक्रम में नारायण सरावगी, श्याम सुंदर बांगड़, हर्षवर्धन डागा, अनुराग गुप्ता सहित अनेक वक्ताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गौसेवा मानवता की सर्वोच्च सेवा है। सभी ने मिलकर गोपूजन केंद्रों को अभूतपूर्व सफल बनाने एवं गौसेवा के लिए अधिकाधिक अनुदान एकत्रित करने का संकल्प लिया।

सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुभाष अग्रवाल, गोपाल चंद्र शाह, महावीर बजाज, प्रदीप जयदेवका, सुरेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, भागचंद मूंदड़ा, संजय चौधरी, ओमप्रकाश मिश्रा, अजय गुप्ता, गुलाब मूंदड़ा, शिवकुमार कल्याणी, रवि बामलवा सहित अनेक गणमान्य गौभक्त उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संकल्प और समर्पण की भावना के साथ संपन्न हुआ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in