हिंदमोटर की जमीन पर बनेगी ‘वंदे भारत’ कोच फैक्ट्री

कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला
वंदे भारत ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन
Published on

कोलकाता: हिंदमोटर की जमीन पर वंदे भारत के कोच निर्माण के लिए राज्य सरकार भूमि दे रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दे दी गई। मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार, राज्य सरकार ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (पूर्व में टीटागढ़ वैगन) को 40.009 एकड़ जमीन 99 वर्षों के लिए लीज पर दी है। यह जमीन उत्तरपाड़ा थाने के अंतर्गत कोतरंग और भद्रकाली मौजा क्षेत्र में स्थित है, जहाँ यह कंपनी मेट्रो रेल और वंदे भारत ट्रेनों के कोच निर्माण के लिए अपने कारखाने का विस्तार करेगी।

बहुत जल्द वंदे भारत कोच के निर्माण कार्य शुरू होगा

उल्लेखनीय है कि 24 मई 2014 को हिंदमोटर की हिंदुस्तान मोटर कंपनी ने अचानक 2700 श्रमिकों को कार्य से हटाकर ‘सस्पेंशन ऑफ वर्क’ की नोटिस लगा दी थी। देश में एंबेसडर जैसी प्रतिष्ठित चारपहिया गाड़ी बनाने वाली इस फैक्ट्री के बंद होने से राज्य के लघु कार उद्योग को बड़ा झटका लगा था। फैक्ट्री के गेट पर वर्षों तक बकाया वेतन की मांग को लेकर कर्मचारी आंदोलनरत रहे। बाद में यह फैक्ट्री स्थायी रूप से बंद हो गई और इसकी खाली पड़ी जमीन को लेकर कई विवाद खड़े हो गए। भू-माफियाओं के कब्जे में जमीन चली गई और फैक्ट्री के उपकरण दिनदहाड़े चोरी होकर गायब हो गए। इससे स्थानीय इलाकों में विरोध प्रदर्शन और कानून-व्यवस्था की समस्याएं भी उत्पन्न हुईं। अब अंततः राज्य सरकार ने इस बंद पड़े कारखाने की जमीन का उपयोग एक नए वैकल्पिक कोच निर्माण कारखाने के लिए करने का निर्णय लिया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, बहुत जल्द वंदे भारत और मेट्रो रेल कोच के निर्माण का कार्य यहां शुरू होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in