विधानसभा उपचुनाव में 4-1 से जीता ‘इंडिया’, भाजपा को झटका!

पंजाब, गुजरात में ‘आप' ने दो सीट बरकरार रखीं, केरल में यूडीएफ ने वाम मोर्चा से नीलांबुर सीट छीनी
bypoll_setback_to_bjp
उपचुनाव में भाजपा को झटका!
Published on

नयी दिल्ली : चार राज्यों में विधानसभा के पांच निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनावों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों ने 4 सीटों पर जीत हासिल की जबकि भारतीय जनता पार्टी को एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा। भाजपा के गढ़ गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) विसावदर सीट पर जीत दर्ज की और पंजाब में लुधियाना पश्चिम सीट भी बरकरार रखी जबकि केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) से नीलांबुर सीट छीन ली। वहीं गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कडी सीट और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने नादिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट बरकरार रखी।

विसावदर सीट पर फिर हारी भाजपा

इन पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के तहत मतदान 19 जून को हुआ था। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को हुई मतगणना के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया ‘आप’ की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष इटालिया ने जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल को 17,554 मतों के अंतर से हराया। राज्य में अपना लगभग पूर्ण प्रभुत्व रखने के बावजूद भाजपा 2007 से विसावदर सीट नहीं जीत पायी है। ‘आप’ के तत्कालीन विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफा देने और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के बाद दिसंबर 2023 में यह सीट खाली हो गयी थी।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर ‘आप’ का कब्जा बरकरार

पंजाब में सत्तारूढ़ ‘आप’ ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। उसके उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को 10,637 मतों के अंतर से हराया। जनवरी में ‘आप’ विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित मेहसाणा जिले की कडी सीट पर कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 39,452 मतों के अंतर से हराया। यह सीट भाजपा विधायक करसन सोलंकी का फरवरी में निधन हो जाने के कारण रिक्त हुई थी।

केरल में एलडीएफ को झटका

केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार को झटका लगा क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने नीलांबुर विधानसभा सीट 11,077 मतों के अंतर से उससे छीन ली। कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने माकपा के प्रदेश सचिवालय सदस्य एम स्वराज को हराया। इसे अगले साल केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ एलडीएफ के लिए करारा झटका माना जाना जा रहा है। पिनराई विजयन सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान चौथा उपचुनाव झटका है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in