
कोलकाता : बड़ाबाजार के स्वर्ण व्यवसायी को माओवादियों द्वारा दी गई धमकी के मामले में पुलिस अब देगंगा की ओर देख रही है। बड़ाबाजार में एक स्वर्ण व्यवसायी को माओवादियों के नाम से पत्र भेजकर 50 लाख रुपये की मांग की गई थी। कहा गया था कि यह रुपया देगंगा थाना क्षेत्र के हादीपुर कॉलोनी के एक पता पर पहुंचाना होगा। गुपी उर्फ मुकुल नामक माओवादी सदस्य का नाम भी लिखा था। हालांकि, पुलिस ने नाम और पहचान की प्रामाणिकता पर संदेह व्यक्त किया है। इसलिए, मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने पत्र भेजने वाले समीर मंडल और देगंगा के व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। बांग्ला भाषा में टाइप किए गए पत्र में माओवादियों ने व्यवसायी को 50 लाख रुपये नहीं देेने पर 'कार्रवाई' करने की भी धमकी दी थी। व्यवसायी की बंगाल और कोलकाता में सोने के आभूषण की कई दुकानें और शोरूम हैं। वहीं दूसरी तरफ बड़ाबाजार बुलियन जेम्स एंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सोनी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके एसोसिएशन के एक सदस्य को धमकी भरा पत्र मिला था। इसके बाद ही उनके सदस्य एवं उनके एसोसिएशन की ओर से बड़ाबाजार थाना और लालबाजार में पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गयी। पुलिस की ओर से उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिला है। पुलिस की ओर से जांच जारी है। उनकी मांग है कि अगर सच में इसके पीछे किसी की बदमाशी है तो उसके खिलाफ पुलिस को कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।